लायंस क्लब ने खेल प्रतिभाओ और सभी लायंस बंधुओं का मैडिल प्रतीक चिन्ह से किया सम्मान - - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लायंस क्लब ने खेल प्रतिभाओ और सभी लायंस बंधुओं का मैडिल प्रतीक चिन्ह से किया सम्मान -

 नई ऊर्जा नया दृष्टिकोण और मजबूत प्रतिबद्धता के साथ क्लब की सेवा करें-विजय राजपूत , लायंस क्लब की  बर्ष 2025 -26 की प्रथम बैठक एवं खेल प्रतिभाओं और क्लब के सभी पदाधिकारियों के सम्मान को लेकर एक बैठक होटल शीतला पैलेस नदरई गेट कासगंज पर अध्यक्ष दिनेश वर्मा की अध्यक्षता कार्यक्रम चेयरमैन हरपाल सिंह सोलंकी  के निर्देशन में संपन्न हुई।   


सचिव विजय राजपूत में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा नई ऊर्जा नया दृष्टिकोण और मजबूत प्रतिबद्धता के साथ अपनी भावनाओं को लेकर तन मन धन से क्लब  की सेवा करने का संकल्प लें ताकि क्लब ऊंचाइयों को छू सके ----क्लब अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा खेल प्रतिभाओं का सम्मान करके हम बहुत गौरब महसूस कर रहे हैं शांतनु चौधरी ने कहा सेवा ही हमारा धर्म है क्लव के माध्यम सेवा करना अपनी एकता का परिचय देना है   

  सम्मान समारोह कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय देश एवं प्रदेश स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों (प्रोफ़ेसर प्रवीण जादोन+ मीनू धनकर +प्रथम चौहान +पृक्ष जादोन +मोहताश कुमार+ काव्य चौहान तथा क्यून गार्गी )का माला और मेडल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया तथा क्लव के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को मोती की माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में हरपाल सिंह सोलंकी ने सभी का कार्यक्रम में उपस्थित के लिए  धन्यवाद दिया

संचालन बिजेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम में उपस्थित  लाल सिंह वर्मा प्रेम राणा हरपाल सिंह सोलंकी शेष चंद्र काबरा  राम रक्षपाल सिंह सुनील महेश्वरी सांतनु चौधरी राजीव महेश्वरी राजेंद्र बिरला बिजेंद्र सिंह अशोक मिश्रा लक्ष्मीकांत चोला कमल सिंह यादव मोहित अग्रवाल  मोहन अग्रवाल प्रेमचंद साहू  दिनेश वर्मा संजीव पलतानी अनिल माहेश्वरी  जी एस राजपूत अनिल अग्रवाल  उर्मिला सिंह देवेश राजपूत डॉ प्रवीण जादोन प्रदीप महेश्वरी धर्मेंद्र चौहान हरीश बाबू मंजू कौशल सुरेंद्र सिंह शारदा कुमारी दीपक धनकर आदि थे

Post Top Ad