एक शिक्षिका ने शिकायत की थी कि एक इंस्टाग्राम आई डी से उसके व्यक्तिगत फ़ोटो वाइरल किये जा रहे हैं जिससे महिला काफी चिंतित थी। इसकी लिखित शिकायत महिला ने थाना साइबर क्राइम को की। इस लिखित शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया।
महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम द्वारा विवेचना की गई विवेचना के दौरान इंस्टाग्राम से प्राप्त तकनीकी विवरणों के विश्लेषणों एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि यह फर्जी इंस्टाग्राम आई डी "प्रतीक माहेश्वरी पुत्र कुलदीप माहेश्वरी निवासी मिरहची " द्वारा चलाई जा रही थी।
मामले में शामिल आरोपी प्रतीक माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा अन्य विन्दुओं पर विवेचना जारी है।
