कासगंज पुलिस की कार्यवाही में थाना पटियाली,अमांपुर,कासगंज में बटोरे गए अपराधी। देखिए खबर। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज पुलिस की कार्यवाही में थाना पटियाली,अमांपुर,कासगंज में बटोरे गए अपराधी। देखिए खबर।

थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार, 

      पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली  दीप कुमार पंत के नेतृत्व में दिनांक 01.11.2023 को थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 वांछित अपराधी को  थाना पटियाली जनपद कासगंज में, रेलवे फाटक दरियावगंज से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 ट्रैक्टर पॉवर ट्रैक, ट्राली सहित (चोरी का) एवं 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

...................


 थाना कासगंज पुलिस ने 01 वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा  जेल ।

         थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अपराधी कन्हीलाल पुत्र ओमवीर निवासी सिगथरा मुबारिकपुर थाना व जनपद कासगंज को सौरभ ढाबा के पास कासगंज एटा रोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक  कार्यवाही की जा रही है । 


.......................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।


थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर  वांछित अपराधी आर्यमान पुत्र पंकज शर्मा नि0 मौ0 मोहन गली कायस्थान सहावर गेट थाना व जनपद कासगंज को उसके घर से 18.55 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक  कार्यवाही की जा रही है । 

.....................


थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अपराधी को किया गया गिरफ्तार।

          मुखबिर खास की सूचना पर थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को मौहल्ला ददवारा कस्बा अमांपुर से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


रिपोर्ट-RK वर्मा

Post Top Ad