जिलाधिकारी कासगंज महोदया सुधा वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र कुमार दुबे द्वारा जनपद कासगंज के सोरों गेट पर फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा मोटर साइकिल पर बिना हेलमेट लगाये चल रहे व्यक्तियों को हेलमेट बाँटे गये ।
अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने, बाइक पर 03 सवारी ना बिठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने,
04 पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने व मदिरा सेवन कर वाहन ना चलाने आदि के सम्बंध में जागरूक किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर क्षेत्राधिकारी पटियाली क्षेत्राधिकारी सहावर एवं यातायात प्रभारी आदि अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट


