जनपद में कहां से पकड़े कितने अपराधी , देखें पूरी खबर। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद में कहां से पकड़े कितने अपराधी , देखें पूरी खबर।

थाना कासगंज पुलिस ने 01 वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार।

           पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 31.10.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट, थाना व जनपद कासगंज में वांछित 01 अभियुक्त को रोडवेज बस स्टैंड, कासगंज से, समय करीब 11.55 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


...................


थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर,  न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

           थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वाद संख्या 1876/2022  मु0अ0सं0 70/2019 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सोरों जनपद कासगंज से सम्बन्धित 01 वारंटी अभियुक्त को उसके घर, ग्राम तुमरिया थाना सोरों से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


...............


थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया


           मुखबिर खास की सूचना पर थाना सोरों पुलिस द्वारा  थाना सोरों जनपद कासगंज में वांछित 01 अभियुक्त को रामपुर मार्ग से समय करीब 21.25 बजे, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

................


थाना सोरों पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार, 

              थाना सोरों पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तगण को विवेक पुत्र कुंवेर सिंह नि0 होडलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज के मकान से समय करीब 22.25 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, मौके से कुल 3790/- रुपये व 52 पत्ता ताश बरामद किये गये, जिसके सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Post Top Ad