Up kasganj में क्या चल रहा, खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ें इस खबर को, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Up kasganj में क्या चल रहा, खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ें इस खबर को,

 31 मई 2023

सामर्थ्य लाइब्रेरी में आज से रजिस्ट्रेशन आरम्भ

पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जायेगा रजिस्ट्रेशन

इच्छुक आधार कार्ड की छायाप्रति तथा दो फोटो के साथ लाइब्रेरी जाकर कराये पंजीकरण


कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का ड्रीम प्रोजेक्ट सामर्थ्य लाइब्रेरी आज से युवाओं में सामर्थ्य भरने को पूर्ण रूप से तैयार है। नगर पालिका परिषद कासगंज के प्रांगण में स्थित सामर्थ्य लाइब्रेरी लाइब्रेरी में आज 01 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो रही है। चूंकि सीटे सीमित हैं अतः पहले आओ पहले पाओं के आधार पर सीटे पंजीकृत की जायेगी। जिस हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति व दो फोटो को लेकर जाना अनिवार्य है। लाइब्रेरी प्रातः 8 बजे से सांय 7 बजे तक खुली रहेगी।

      सामर्थ्य लाइब्रेरी की स्थापना से छात्र, छात्राओं और होनहार युवाओं को बेहतरीन स्वच्छ, शैक्षिक, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपनी प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो सकेगा। सामर्थ्य लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकूलित व अत्याधुनिक सुविधाओें से लैस है। लाइब्रेरी में कम्पयूटर सिस्टम, फ्री वाई फाई की सुविधा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, ई. लाइब्रेरी की भी सुविधा है। सामर्थ्य लाइब्रेरी का अनुचित प्रयोग रोकने व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। लाइब्रेरी में यूपीएससी, एनडीए, पुलिस भर्ती, टैट, सी-टैट, पैट, लेखपाल भर्ती, समूह ग भर्ती, पीसीएस, टीजीटी, पीजीटी, एनसीईआरटी की समस्त विषयों की पुस्तकें, सीबीएससी बोर्ड एवं यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर का समस्त पाठ्यक्रम एवं अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें मौजूद हैं। छात्र छात्रायें और होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं।

----------

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्धारित बिन्दुओं पर अपेक्षित प्रगति ना आने पर जिलाधिकारी नाराज

15 दिन के अन्दर जनपद में ईरिक्शा के रूट को निर्धारित करने के दिये आदेश



कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुये जिलाधिकारी ने विगत दो बैठकों में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की, जिसमें अपेक्षित प्रगति ना पाये जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये समिति के सदस्य सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश दिये साथ ही 15 दिन के अन्दर पुनः बैठक कराकर प्रगति की समीक्षा कराने के निर्देश भी प्रदान किये।

   ज्ञातव्य हो कि शासन के निर्देशों के क्रम में 2022 के सापेक्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक की कमी लाने हेतु सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है जिसकी विगत माहो में दो बैठकें हो चुकी हैं जिसकी समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने पूछा कि विगत बैठक में जाम की समस्या से बचने के लिये ई-रिक्शों की कोडिंग एवं उनका रूट निर्धारित करने की योजना बनायी गयी थी। उसमें क्या प्रगति है। जिस पर अवगत कराया गया कि अभी तक 1540 ऑटोरिक्शा की कलर कोडिंग की गयी है लेकिन निर्धारित रूटों पर उनका चलना आरम्भ नहीं हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और 15 जून से पूर्व कलर कोडिंग व रूटों का भी निर्धारण कर ऑटो रिक्शा चलवाने के निर्देश दिये।

       जिलाधिकारी ने पूछा कि विगत बैठक में मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों, चौराहों आदि पर अतिक्रमण, स्कूल व अस्पतालों के आस-पास साइन बोर्ड लगवाने के स्थान को चिन्हिकरण व सूचीबद्ध करते हुये कार्य कराने के निर्देश दिये गये थे लेकिन इस दिशा में भी कोई कार्य नहीं किया गया है यह स्थिति अच्छी नहीं है। दो दिन में उपरोक्त सूची उपलब्ध करायी जाये। स्कूली वाहनों की फिटनेस के संबंध में एआरटीओ द्वारा बताया गया कि 76 स्कूली वाहनों की फिटनेस करायी गयी है।

         बैठक में अधिशासी अभिंयता लोनिवि ने बताया कि 13 लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये थे जिसमें सुधार कार्यो हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है निविदा प्रक्रिया स्वीकृत होकर शीघ्र ही कार्य आरम्भ हो जायेगा। नेशनल हाईवे के 08 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं, जिन्हें लिखकर सरकार को भेज दिया गया है।

     जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि हिट एंड रन के मामलों में किसी वाहन की टक्कर से मृत्यु होने अथवा चोटिल होने की दशा में परिवहन विभाग द्वारा कराधान अधिनिमय/नियमावली के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता अधिक से अधिक लोगों को क्यों नहीं दी जा रही है। ऐसे लोगों को लाभान्वित किया जाये।

    इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु बिना डीएल के वाहन चलानी, मादक पदार्थो का सेवन कर गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग करना, बिना हेलमेट वाहन चलाना आदि को रोकने का हर संभव प्रयास करने व लोगों को जागरूक करने, गुड सेरेमिन का प्रचार-प्रसार कर ऐसे लोगों को सम्मानित व प्रोत्साहित करने, सड़क पर या सड़क के किनारे यदि कहीं कोई विद्युत ट्रांसफार्मर या पोल है अथवा ध्वस्त वाहन आदि पड़ा है तो उसे तत्काल हटवाया जाने के भी निर्देश दिये गये।

         बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी सदर/सहावर, सीओ सिटी/प्रभारी ट्रेफिक अजित चौहान, अधिशासी अभियंता  लोक निर्माण विभाग, अधिक्षण अभियंता  विद्युत, परिवहन, यातायात, सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।    

-------------

स्वनिधि महोत्सव का आयोजन आज नदरई गेट स्थित सिद्धी विनायक बैंक्वेट हॉल में

शहरी वैण्डर्स, रेहड़ी पटरी वालों को होगा ऋण वितरण।

 उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैण्डर्स होंगे सम्मानित।

कासगंज: भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ 01 जून 2020 को किया गया था। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा योजना के शुभारंभ दिवस 01 जून 2023 को सिद्वि विनायक बैंक्वेट हॉल नदरई गेट, कासगंज मेें स्वनिधि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को बैंकों द्वारा ऋण वितरित कराकर लाभांवित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेहड़ी पटरी वाले वैण्डर्स को सम्मानित किया जायेगा। डिजीटल लेनदेन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसके साथ ही वैण्डर्स एवं उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं से भी लाभांवित कराया जायेगा। स्वनिधि महोत्सव में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री तथा स्थानीय प्रसिद्व व्यंजनों के स्ट्रीट फूड के स्टाल भी लगाये जायेंगे।

----------

के0ए0पी0जी0 कालेज में हुआ युवा महोत्सव का आयोजन

कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता मंे आज के0ए0पी0जी0 कॉलेज कासंगज में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।

      मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ‘‘ पंच प्रण भारत का दृष्टिकोण /2047 अमृत काल के युग में’’ का मंत्र दिया था। उसी संदेश को आगे बढ़ाते हुये नेहरू युवा केन्द्र कासगंत/एटा द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उददेश्य युवाओं में देश भक्ति की भावना जाग्रत करना है और इस अवसर पर युवा काव्य लेखन, युवा कलाकार चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्कृतिक (समूह) की प्रतियोंगितायें आयोजित की जा रही है उन सभी की मुख्य थीम देश भक्ति है।

      इस अवसर पर जिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला पंचायती राज विभाग तथा सूचना विभाग द्वारा अपने-अपने स्टॉल्स लगाकर लोगों पोषक आहार, साफ-सफाई तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी।

-----------

Post Top Ad