नूडल्स में निकला जिंदा मेंढक, रैस्टोरेंट का कारनामा, वीडियो वायरल, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नूडल्स में निकला जिंदा मेंढक, रैस्टोरेंट का कारनामा, वीडियो वायरल,

जापान के फेमस रेस्टॉरेंट में नूडल्स खाते समय एक शख्स के साथ अजीबो गरीब घटना घटी। शख्स अपना नूडल्स खत्म करने ही वाला था तभी अचानक उसके कप में तैरता हुआ एक जिंदा मेंढक निकल आया.


शख्स का नाम काइटो था काइटो नाम के शख्स ने अपने इस डरावने अनुभव को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में नूडल्स के कप में जिंदा मेंढक साफ तौर पर देखा जा सकता है. गेहूं के आटे का बना ये नूडल्स काफी फेमस है, जिसे यूडन कहा जाता है. काइटो ने बताया कि वह एक बिजनेस ट्रिप पर थे. उन्होंने जापान के प्रसिद्ध यूडन बनाने वाले रेस्त्रां मारुगाम सीमेन में यूडन (नूडल) आर्डर किया. यहां का मसालेदार दंडन सलाद उडोन काफी प्रसिद्ध है. यह उनकी नई शेक उडोन लाइन का हिस्सा है और ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

काइटो ने खुलासा किया कि उन्होंने इंस्ट्रक्शन फॉलो करते हुए, कप को जोर से हिलाया और उसके बाद खाना शुरू दिया. लेकिन जैसे ही वह अपना भोजन खत्म करने वाले थे, तभी उनके कप में जिंदा मेंढक तैरता हुए दिखाई दिया. शख्स ने तुरंत वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जिसके बाद रेस्त्रां में गुणवत्ता नियंत्रण पर सवाल उठने लगा. वहीं, शिकायत के बाद रेस्तरां केवल तीन घंटे के लिए बंद हो गया था. फिर सामान्य परिचालन शुरू हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद से Marugame Seimen ने इस घटना को स्वीकार करते हुए अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक माफीनामा जारी किया. उन्होंने बताया कि नूडल के इंग्रीडिएंट में सब्जियों के साथ मेंढक मिल गया होगा. उन्होंने सब्जियों वाले आइटम की बिक्री पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है.

Post Top Ad