Kasganj- कहाँ होना है DM का दौरा,कहाँ है बैठक,और तमाम खबरें देखें,। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj- कहाँ होना है DM का दौरा,कहाँ है बैठक,और तमाम खबरें देखें,।

 30 मई 2023

सम्पूर्ण समाधान दिवस 03 जून को। डीएम कासगंज में।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में माह के प्रथम शनिवार 03 जून 2023 को तहसील कासगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

         तहसील कासगंज एवं सहावर में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रह कर जनता की समस्या व शिकायतों के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेंगे।  


--------------

जिला पंचायत की बैठक 03 जून को।

कासगंज: अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में शनिवार 03 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे, कार्यालय जिला पंचायत सभाकक्ष में, जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन किया जायेगा।  

       उक्त जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश द्वारा दी गई है।

----------

आईटीआई परिसर में अप्रेंटिस रोजगार मेला आज


कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई किसरौली कासगंज परिसर में अप्रेंटिस रोजगार मेले का आयोजन 31 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। मेले में क्वैस कारपोरेशन इंडिया टाटा मोटर्स कं0 पंतनगर उत्तराखण्ड एवं अन्य कम्पनियों द्वारा व्यवसाय फिटर, मोटर मैकेनिक, टर्नल, मशीनिष्ट, ग्राइण्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलैक्ट्रानिक मैकेनिक व्यवसाय में 18 से 23 वर्ष के आईटीआई एवं इंटर पास युवाओं का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा।

          प्रधानाचार्य आईटीआई कासगंज अरविंद कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों उनकी छाया प्रतियों तथा चार फोटो लेकर आईटीआई परिसर कासगंज में आयोजित रोजगार मेले में 31 मई 2023 को प्रातः 10 बजे  उपस्थित होकर रोजगार पाने का लाभ उठायें।

------------

जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आज

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक एवं जनपद स्तरीय एम.ओ.यू. क्रियान्वयन इकाई की बैठक का आयोजन दिनांक 31 मई 2023 दिन बुधवार को अपरान्ह 4ः30 बजे रूद्राक्ष सभागार कलैक्ट्रेट कासगंज में आहुत की गयी है।

     उक्त जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने बताया है कि बैठक में  उद्यमी बंधु की समस्याओं का निस्तारण, रोजगार परक योजनाओ पर विचार,  निवेशमित्र पोर्टल की समीक्षा, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा आदि बिन्दु सम्मिलित रहेंगें।

------------------

एमएसएमई इकाईयों के पंजीयन हेतु 01 से 15 जून तक चलेगा अभियान

कासगंज: उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने बताया है कि जनपद में संचालित कतिपय एमएसएमई इकाईयों द्वारा अपना पंजीयन यू0आर0सी0 पोर्टल पर नहीं किया जा रहा है जिससे प्रदेश में स्थापित एमएसएमई की वास्तविक संख्या के आंकडे उपलब्ध नही हो पाते है, फलस्वरूप नीति निर्धारण व अन्य कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है, साथ ही शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ भी इकाइयों को नहीं मिल पाता है, उपरोक्त के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार 01 जून 2023 से 15 जून 2023 तक यू0आर0सी0 पोर्टल पर पंजीयन का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।

      अतः जनपद में संचालित समस्त एमएसएमई इकाई संचालकों से अनुरोध है कि अपनी इकाई का पंजीयन यू0आर0सी पोर्टल पर कराते हुए पंजीयन की प्रति कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कासगंज में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, अधिक जानकारी एवं सहयोग हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

-----------------

युवा महोत्सव का आयोजन के0ए0पी0जी0 कालेज में आज

कासगंजः मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ‘‘ पंच प्रण भारत का दृष्टिकोण @2047 अमृत काल के युग में’’ का मंत्र दिया था। उसी संदेश को आगे बढ़ाते हुये नेहरू युवा केन्द्र कासगंत/एटा द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन आज दिनंाक 31 मई 2023 को के0ए0पी0जी0 कॉलेज कासंगज में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। जिसका उददेश्य युवाओं में देश भक्ति की भावना जाग्रत करना है। इस अवसर पर युवा काव्य लेखन, युवा कलाकार चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्कृतिक (समूह) की प्रतियोंगितायें आयोजित होंगी।

-----------

Post Top Ad