जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी कर रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 1150 रुपए तथा सट्टा खेलने की सामग्री बरामद ।
सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 28/29.05.2023 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा की खाई बाडी कर रहे अभियुक्त टिंकू पुत्र दाताराम निवासी मौहल्ला बदरिया जोगी थाना सोरों कासगंज को राजू साहू के मकान के पास से मौहल्ला बदरिया कस्बा सोरों से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा कब्जे से 1150 रुपए तथा सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की गयी ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 282/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 बनाम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।
................
अपराध नियंत्रण कि दिशा में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक नजायज तमंचा 315 बोर चालू व 02 कारतूस 315 बोर बरामद ।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.05.2023 को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान एक शातिर अपराधी जावेद उर्फ कल्लू उर्फ कलुआ पुत्र वारिश निवासी सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को कांशीराम कालौनी कस्वा गंजडुण्डवारा से समय करीब 22.43 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उर्फ कल्लू उर्फ कलुआ उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर चालू हालत नाजायज व 02 कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 154/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम जावेद उर्फ कल्लू उर्फ कलुआ पुत्र वारिश निवासी सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.................
अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत 02 लूट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर अभि0 गण को थाना कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर, 01 मो0सा0 डिस्कवर(घटना में प्रयुक्त), 03 मोबाइल(लूटे हुए) व 400 रु0 नगद बरामद ।
*घटनाक्रम प्रथम-* अवगत कराना है कि दिनांक 28.05.2023 को वादी सुनील कुमार पुत्र जमुनादास नि0 ततारपुर कालोनी थाना कासगंज द्वारा थाना कासगंज पर लिखित तहरीर दी कि वादी 27.05.2023 की शाम को समय करीब 8.30 अपने घर के पास फोन पर बात कर रहा था तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्ति आये और मुझे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे 600 रु0 व मेरे ओप्पो कंपनी के मोबाइल को छीन कर ले गए । जिसके संबंध में वादी द्वारा दी हुई तहरीर के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 352/23 धारा 392 भादवि बनाम मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया ।
*घटनाक्रम द्वितीय-* दिनांक 28.05.2023 को वादी निजामुद्दीन पुत्र नसीर नि0 सूत की मंडी थाना कासगंज द्वारा थाना कासगंज पर लिखित तहरीर दी कि वादी 27.05.2023 की शाम को समय करीब 8.00 अपने दूसरे घर ग्राम अहरौली जा रहा था तभी मालगोदाम रोड पर 03 नंबर प्लेट फार्म के पास पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्ति आये और मुझे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे 700 रु0 व मेरे रियलमी कंपनी के मोबाइल को छीन कर ले गए । जिसके संबंध में वादी द्वारा दी हुई तहरीर के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 353/23 धारा 392 भादवि बनाम मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई उक्त लूट की दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेकर घटनाओं के जल्द खुलासे व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे के पर्यवेक्षण में 03 टीमों का गठन कर शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया । गठित टीमों द्वारा किये गए सार्थक प्रयासों के क्रम में सीसीटीव फुटेज व अन्य तकनीकि संसाधक का प्रयोग करते हुए दिनांक 28/29.05.2023 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभि0 गण 1. अबुल 2. आरिफ को अमापुर बाईपास तिराहा पर बने सौरभ ढाबा के पास से समय करीब सुबह 4.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा एक अभि0 अमर मौका पाकर भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर, 01 मो0सा0 डिस्कवर, 03 अदद मोबाइल व 400 रु0 नगद बरामद किये है ।
*पूछताछ का विवरण-* अभि0 गण से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूलते हुए बताया गया कि हम तीनों ने मिलकर दिनांक 27.05.2023 की शाम को शहर कासगंज में राह चलते दो व्यक्तियों से मोबाइल लूटे थे और आज जो बरामद हुए हैं ये वही मोबाइल है ।
अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 355/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 41/102 CRPC व 414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।
..................
अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, जनपद के थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 वांछित को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों पर वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 30.05.2023 को समय करीब 10:10 बजे घर ग्राम गुडगुड़ी से थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र लवधेस निवासी ग्राम गुडगुड़ी थाना सहावर जनपद कासगंज को संबंधित मु0अ0स0 137/23 धारा 376/323/506 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
...................



