( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज मेँ आज विश्व लंग्स केंसर दिवस पर वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद कासगंज पुलिस द्वारा लंग्स केंसर से बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद कासगंज पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डा0 श्रुति वाष्र्णेय बोत्रे पत्नी श्री रोहन प्रमोद बौत्रे, पुलिस अधीक्षक कासगंज एवं जिला अस्पताल कासगंज से डाक्टर आकाश मय टीम तथा जनपद के सम्भ्रांत महिलाओं एवं पुरुषों तथा पुलिस कर्मचारियों एवं उनकी फैमिली द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अध्यक्षा डाक्टर श्रुति वाष्र्णेय बोत्रे द्वारा पुलिस कर्मचारियों से लंग्स केंसर के बचाव हेतु आवश्यक सुझाव धूम्रपान से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......


