( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज में आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं नामित सभासद संजय पुंडीर को भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा बिलराम मंडल का प्रभारी बनाया गया है इससे पहले बिलराम मंडल की जिम्मेदारी स्वर्गीय पूणेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी क्षेत्रीय मंत्री पर थी रिक्त पड़े स्थान पर जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के निर्देशानुसार संजय पुंडीर को मंडल प्रभारी नियुक्त किया रविवार शाम को घोषणा होने के बाद बधाई व शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है, संजय पुंढीर ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है मैं पूरी लगन व निष्ठा से उस दायित्व का निर्वाहन करूंगा l मंडल प्रभारी बनाए जाने पर जिला महामंत्री नीरज शर्मा डॉक्टर बीड़ी राणा नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता नगर महामंत्री मनोज शर्मा अमित गुप्ता उपाध्यक्ष शांतनु चौधरी संजय मुना श्यामू यादव मनीषा गुप्ता सोमेश चौहान विजयलक्ष्मी सुनील पांडे हरि सिंह बघेल मयंक अग्रवाल गोविंद साहू आशीष तेजधारी दिनेश भास्कर गोपाल चौहान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।
व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........
