( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा कासगंज ने जिलाध्यक्ष डा0अमित यादव के नेतृत्व में चेयरमैन प्रतिनिधि कासगंज को नगर के अति प्राचीन मेहता पुस्तकालय को कायाकल्पित करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबो और पत्रिकाओं से सुसज्जित करने की मांग की।जिलाध्यक्ष डा0 अमित यादव ने कहा कि सभी समाज के युवाओं को शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जोड़ने का यादव महासभा ने संकल्प लिया है इसी क्रम में नगर के एक मात्र पुस्तकालय का कायाकल्प होना अति आवश्यक है ताकि युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके।जिला महासचिव रवीश यादव ने कहा कि पुस्तकालय रात 10 बजे तक खुलने की व्यवस्था हो ताकि कामकाजी छात्र भी अध्ययन कर सके।यादव महासभा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने बालिकाओं की सुरक्षा के भी इंतजाम कराते हुए पुस्तकालय संरक्षक की व्यवस्था कराने का निवेदन किया,युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुस्तकालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।इस पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजवीर साहू ने महासभा का साधुवाद देकर सभी मागों को स्वीकार कर शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया।ज्ञापन देने वालों में डॉ अमित यादव जिलाध्यक्ष,रवीश यादव जिला महासचिव,रवेंद्र यादव,निशांत यादव,सौरव यादव,गौरी यादव,अमरकांत यादव,राजा यादव, शेलु यादव, ओम प्रकाश यादव सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
.
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......
