कासगंज ब्लॉक में तीस केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज ब्लॉक में तीस केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण ll

 ( मीडिया हाउस )......

जनपद कासगंज में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। युवा उत्साह के साथ इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं और टीकाकरण करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण लाने के लिए कासगंज ब्लॉक् के 30 केंद्रों पर टीकाकरण होगा । जिसमें 22 ग्रामीण क्षेत्र व आठ शहरी क्षेत्र है, जिसमे 4600 का लक्ष्य रखा गया है l 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अपर मुख्य  चिकित्सा अधीक्षक ने सभी से अपील की ज़्यादा से ज़्यादा पात्र लोग टीकाकरण कराएं।डीआईओ ने बताया कि ग्राम प्रधान, कोटेदार व आशाओं द्वारा लोगों को किया जायेगा टीकाकरण के लिए प्रेरित जिससे की ज़्यादा से ज़्यादा पात्र लोग टीका लगवा सकें |अशोकनगर चिकित्सा अधीक्षक डॉ आकाश सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने पहली डोज लगवाई है। वह लोग कोरोना टीके के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल  का पालन करें मास्क लगाएं शरीरिक दूरी बनाएं और कम से कम बाहर जाएं।मोहिनी, मामूरगंज, बदामपुर, नगला भीम, नारायणी, रामपुर, हरनामपुर, कांतोर, मोहनपुरा, खैरपुर, नदरई, बांकनेरफार्म, खुर्रमपुर, मेमडी, बेरी, नगला डुकरिया इन केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा ।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......




Post Top Ad