( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज मेँ गंजडुंडवारा के नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा का यूपी बोर्ड से हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।
इस परीक्षा में इंटरमीडिएट के 109 भैया/बहिनों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 80 भैया/बहिन सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए तथा 29 भैया/बहिन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
भैया प्रियांशु गुप्ता ने 88%अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, बहिन सौम्या गुप्ता ने 86.8% के साथ द्वितीय स्थान तथा बहिन दीक्षा सिंह ने 85.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 162 भैया/बहिन सम्मिलित थे जिसमें सभी 162 भैया /बहिनों ने सम्मान सहित परीक्षा उत्तीर्ण की।
भैया अनुज कुमार ने 92.66 % अंकों के साथ प्रथम स्थान, बहिन नंदिनी पाटकर ने 91. 33 % अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा भैया दीपक कुमार ने 91% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्रीमान संजय दीक्षित अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए भैया/बहिनों एवं आचार्य बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हर्ष व्यक्त करने में श्रीमान कृष्ण वीर जी केशव सिंह सुधीर कुमार राजकुमार पुष्पेंद्र कुमार नवीन द्विवेदी अनिल सिंह राठौर , राहुल उपाध्याय सत्यवीर सिंह अतुल कुमार चतुर्वेदी जबर सिंह मुनेश्वर सिंह राजकमल विजेंद्र सिंह प्रदीप कुमार गुप्ता नवीन शर्मा आदि आचार्य सम्मिलित थे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......