( मिडिया हाउस )....
यूपी के जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा क्षेत्र में जाह्नवी भारत गैस के गोदाम के कीपर कुलदीप दीक्षित उर्फ बंटी पुत्र लल्लू दीक्षित उम्र 36 वर्ष निवासी जधई गोदाम के बाहर घर जाने के लिए खड़ा था।उसी समय गंजडुंडवारा की तरफ से तेज रफ्तार से आती मारुति ओमनी UP83AN 7064 के अज्ञात ड्राइवर टक्कर मार कर चला गया।
कुलदीप को इलाज को ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई प्रदीप दीक्षित ने अज्ञात चालक के खिलाफ सिकन्दरपुर वैश्य थाना में दर्ज कराई है।
व्यूरो क्राइम रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......
