जेसीबी व कर्मचारियों की मदद से नाले नालियों की साफ सफाई करायी ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जेसीबी व कर्मचारियों की मदद से नाले नालियों की साफ सफाई करायी ll

 ( मिडिया हाउस )..... 

यूपी के जनपद कासगंज में आज मानसून से पहले ही नाले नालियों की तलीझाड साफ सफाई शुरु हो गई है, जिससे बरसात के समय में जलभराव आदि की स्थिति से न जूझना पड़े। रविवार को मजरा जात पंचायत में ग्राम प्रधान ने अपनी मौजूदगी में जेसीबी व कर्मचारियों की मदद से नाले नालियों की साफ सफाई। लोगों से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की।



जून माह के अंतिम या जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में मानसून दस्तक देता है। ऐसे में मानसून के दौरान होने वाली बरसात में जलभराव आदि की स्थिति से न जूझना पड़े, इसको लेकर प्रशासन के निर्देश पर जनपद में नाले नालियों की साफ सफाई शुरु करा दी गई है। नगर पालिका के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी प्रधान द्वारा भी साफ सफाई कराई जा रही है। रविवार को मजरा जात ग्राम पंचायत में साफ सफाई कराई गई। प्रधानपति ब्रजवासी कुशवाह ने बताया कि रविवार को अमांपुर रोड के सड़क किनारे नालियों की सफाई जेसीबी व कर्मचारियों की मदद से कराई गई है। अन्य नालियों की भी सफाई कराकर सिल्ट को निकलवाया जाएगा।


व्यूरो क्राइम रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......

Post Top Ad