ऑटो चालक की हत्या ,पत्नी के सामने घौंटा गला , फैली सनसनी ,कासगंज गंगेश्वर कॉलोनी का मामला , पुलिस की शक की सुई पत्नी पर भी । पुलिस कर रही जांच। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ऑटो चालक की हत्या ,पत्नी के सामने घौंटा गला , फैली सनसनी ,कासगंज गंगेश्वर कॉलोनी का मामला , पुलिस की शक की सुई पत्नी पर भी । पुलिस कर रही जांच।

 कासगंज SP ने जानकारी देते हुए बताया कि कासगंज जनपद में गंगेश्वर कॉलोनी में एक टेम्पू चलाने वाले शख्स की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई है। हालांकि इस पूरे मामले की पुलिस द्वारा पूरी छानवीन की जा रही है। ऑटो चालक की पत्नी ने भी बताया कि मुझे भी अंदरूनी चोटें आई हैं इसलिए ऑटो चालक की पत्नी को पूछताछ करने के बाद उसे जिला हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है। हालांकि दो लोगों को दबोच लिया गया है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। 


जनपद कासगंज के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे गंगेश्वर कॉलोनी की पूरी घटना है जहां दीपावली की रात  घर में पत्नी के सामने ही युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इनके दो बच्चे ऊपरी मंजिल में सो रहे थे। इस  सनसनीखेज घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई । पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने खुद मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी  जानकारी ली । फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाये हैं और इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है और हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा । कासगंज के गंगेश्वर कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय हृदय मोहन सक्सेना ऑटो चलाकर अपना परिवार चलाता था।  रात में  दीपावली का पूजन करने के बाद घर में नीचे ही सो गये पत्नी अपने 10 और 12 साल के बेटों को लेकर ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोने चली गई हृदय मोहन की पत्नी पूजा का कहना है की पति ने उसे कहा था कि एक सवारी ने ऑटो की सुबह बुकिंग कर दी है इसलिए उसे जल्दी जगा दे। सुबह पत्नी ने नीचे आकर पति को जगाया, पूजा घर में ही परचून की दुकान भी चलाती थी पति घर के अंदर दुकान के दरवाजे से बीड़ी लेने चला गया वहां पहले से तीन लोग घात लगाकर बैठे थे। इनमें एक महिला भी थी पूजा का कहना है कि महिला और उसका पति उनके मकान में किराए पर रहते थे एक और युवक का उनके घर आना जाना था उन्हें शक हुआ तो 1 नवंबर को ही मकान खाली करा लिया था, यह वही सब थे । वह घर में कैसे घुसे ये उसे पता नहीं चला उसका आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उसके ही सामने पति की गला दबाकर हत्या कर दी और भाग गए उसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए सूचना पर कोतवाली सदर प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह राघव भी फोर्स के साथ पहुंच गए फिर sp सौरव दीक्षित ने भी पहुंचकर मौका मुआइना किया और घटना के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन भी कराया गया , हृदय मोहन सक्सेना के गले पर खरौंच के निशान थे इससे साबित हो रहा था कि उसका गला दबाया गया है।  हृदय मोहन की पत्नी पूजा के कहीं चोट नहीं थी फिर भी वह खुद के अंदरूनी चोटें बता रही थी उसे पुलिस ने पूछताछ के बाद जिला अस्पताल भिजवा दिया ,पुलिस मामले की छानवीन में जुटी है कोतवाली सदर प्रभारी का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा ।

 पुलिस की शक की सुई पत्नी पर भी घूम रही

 हृदय मोहन सक्सेना की पत्नी पूजा फिलहाल खुद के अंदरूनी चोट बता रही है इसलिए पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है मगर उसके शक की सुई उस पर भी है क्योंकि वह बता रही है कि उसके मकान के कमरे में सोरों क्षेत्र का विजय अपनी पत्नी गुड़िया को लेकर किराए पर रहता था विजय मजदूरी करता है पूजा यह भी आरोप लगा रही है कि मोहल्ले का ही बंटी गुड़िया के पास आता जाता था बदचलनी का शक होने पर उसने दंपति से विगत 1 नवंबर को ही कमरा खाली कराया था पूजा का आरोप है कि गुड़िया विजय और बंटी ने ही मिलकर उसके पति का गला दबाया है मगर वह घर में कैसे घुसे इसे लेकर पुलिस की शक की सुई पूजा पर भी है सही स्थिति पुलिस के पर्दाफाश के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस जाँच में पूरी तरह जुट गई है जल्द करेगी पर्दाफास।

रिपोर्ट-RK वर्मा

Post Top Ad