( मीडिया हाउस )......
जनपद कासगंज मेँ आज नमामि गंगे के प्रदेश सह सयोंजक माननीय श्री अनिल पुंढीर जी का स्वागत कर नमामि गंगे की बारे में जानकारी ली ।जिसमे श्री पुंढीर जी मे बताया कि नमामि गंगे विभाग केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है । जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है इसे हम सभी को बड़ी जिम्मेदारी के साथ पूरा करना है जिसमे अपनी भूमिका पूर्ण रूप से निभाएंगे ओर उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग के बिना ये कार्य पूरा नही हो सकता आप सभी बंधुओं की सहभागिता रहे में ऐसी आशा करता हूं ।इस कार्यक्रम में पंकज पुंढीर ,रोरन सिंह पुंढीर ,धर्मपाल सिंह पुंढीर ,अखिल पुंढीर , रंजीत सिंह ,सर्वेंद्र पुंढीर ,कवीर प्रताप ,आदि लोग मौजूद रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......
