यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, ग्राम प्रधान व राशन डीलर टीकाकरण के लिए कर रहे लोगों को प्रेरित ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, ग्राम प्रधान व राशन डीलर टीकाकरण के लिए कर रहे लोगों को प्रेरित ll

( मिडिया हाउस ).....

यूपी के जनपद कासगंज में यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के साथ  ग्राम पंचायत के प्रधान व राशन डीलर  घर-घर जाकर टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को  दूर करने के साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं । ग्रामीण भी टीकाकरण के पश्चात टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं व अन्य लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जनपद के ग्राम चंदवा के प्रधान सतेंद्र सिंह व राशन डीलर सौदान,यूनिसेफ के लईक अहमद, व शकील हुसैन  स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ अश्विनी द्वारा ग्राम विरहरा व चंदवा के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।  टीकाकरण के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए लोगों को टीकाकरण के फायदे बताए गए।



ग्राम चंदवा के प्रधान सतेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पंचायत में ऐसे लोगों से मिल रहे हैं, जिन्होंने अभी हाल ही में टीका लगवाया है । कई उम्रदराज लोगों ने कहा  कि उन्होंने स्वेच्छा से टीका लगवाया है। उनका कहना है कि टीका लगाने के पश्चात वह  सहज और स्वस्थ  महसूस कर रहे हैं। किसी तरह की कोई तकलीफ महसूस नहीं हो रही है। सरपंच द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि किसी के दुष्प्रचार में न आएं  और शासन की योजना का लाभ उठाएं । सरपंच की इस पहल की गांव वाले खुलकर तारीफ कर रहे हैं। गांव में टीका लगवा चुके लोग अन्य लोगों को बता रहे हैं कि वह  टीकाकरण के पश्चात पहले से ज्यादा बेहतर व स्वयं को महफूज महसूस कर रहे है। उन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं है। इसी तरह गांव के कई लोग टीकाकरण का प्रचार कर रहे हैं।




यूनिसेफ ब्लॉक मोवलाईज़र समन्वयक,सोहेब जावेद, लईक अहमद व डब्ल्यूएचओ के शकील हुसैन द्वारा ग्राम में भ्रमण करके लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने का परिणाम  अब देखने को मिल रहा है। लोग टीकाकरण करा रहे हैं | है उन्होंने बताया  कि टीकाकरण के पश्चात भी स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण जागरूकता के लिए घर घर जाकर टीकाकरण के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दूर करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब टीकाकरण के प्रति लोगों में किसी तरह का संशय नहीं है और घर से निकलकर टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंच रहे है।


रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......

Post Top Ad