( मिडिया हाउस )........
यूपी के जनपद कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र में रहमतपुर माफ़ी में जानवरों के लिए चारा खाने के लिए नाद बना रहे थे साहब सिंह और उनका लड़का संतोष ,चिनाई मिस्त्री अखिलेश की मौके पर ही मौत उम्र 40 वर्ष एवं नगला छत्ता थाना ढोलना निवासी फूल सिंह गंभीर रूप से घायल वहीं गांव वालों का कहना है के 112 नंबर पर कॉल किया 4:00 बजे मगर पुलिस काफी देर बाद आई सभी मजदूरों का इलाज प्राइवेट चिकित्सालय में जारी है और मृतक अखिलेश का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने पंचनामा कर भेज दिया है इस घटना से अखिलेश के परिवार में कोहराम मच गया है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......

