( मिडिया हाउस )......
यूपी के जनपद
कासगंज एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की ढोलना थाना पुलिस को एक बडी सफलता साथ लगी। पुलिस ने शराब की भटटी पर छापा मारकर एक मौके से एक शराब तस्कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब सहित शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किये हैं।गिरफ्त में आये युवक ने रनवीर पुत्र बाबूराम निवासी नगला भरसौली थाना ढोलना बताया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 121 ध्2021 धारा 60 2 आबकारी अधिनियम 272 आईपीसी के तहत जेल भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
