( मिडिया हाउस ).....
यूपी के जनपद कासगंज में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमेन राइट अपनी सहयोगी संस्थाओं दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला तथा कासगंज जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में 14 जून 2021 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बरेली रोड कासगंज में आयोजित कर रही है । आप सभी जन सामान्य से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक रक्तदान कर महापुण्य का लाभ उठाएं । आपका रक्तदान किसी को जीवन दान से सकता है ।
18 से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है ।
कोविड वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद रक्तदान किया जा सकता है ।
कोविड रिकवरी के 28 दिन बाद रक्तदान किया जा सकता है ।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......
