6 महीने की मासूम बेटी को गोद में ले 16 वीं मंजिल से कूदी मां , दिल दहलाने वाली खबर। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

6 महीने की मासूम बेटी को गोद में ले 16 वीं मंजिल से कूदी मां , दिल दहलाने वाली खबर।

       एक खबर जो सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे , एक बेदर्दी मां जिसने अपनी 6 महीने की बेटी को गोद में लिया और 16 वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे  मां और बेटी दोनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तत्काल मौके पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई ,पुलिस ने दोनों माँ बेटी के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी ।


दरअसल यह पूरी शॉकिंग घटना ग्रेटर नोएडा की है जो एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की बताई जा रही है। यह घटना रात के समय लगभग 10 बजे की है जहां महिला ने अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर हाई राइज इमारत से छलांग लगा दी।घटना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। जब जांच की शुरुआत हुई तो शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला डिप्रेशन से ग्रस्त थी । तनाव में आकर उसने यह उल्टा कदम उठाया। महिला बेड से उठी और बेटी को गोद में लिया और कूद गई। पुलिस के द्वारा जितनी जांच पड़ताल हुई उतनी जानकारी देते हुए बताया कि  महिला की उम्र 33 साल की थी, उसकी तबियत कुछ दिनों से ठीक नही चल रही थी। बेटी के जन्म के बाद से ही वह डिप्रेशन में चल रही  थी। वो हाउसिंग सोसायटी के 16  वीं मंजिल में अपने परिवार के साथ रहती थी। लेकिन रात को वह अचानक अपने विस्तर से उठी और बेटी।को गोद में लिया इसके बाद उसने   16 वीं मंजिल से छलांग लगा दी  इस घटना में मां बेटी दोनों की मौत हो गई।

Post Top Ad