एक बालिका को मात्र 02 घण्टे के अन्दर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द, बच्ची को देख परिजनों के खिले चेहरे* । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एक बालिका को मात्र 02 घण्टे के अन्दर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द, बच्ची को देख परिजनों के खिले चेहरे* ।

 कासगंज ,

पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में आपरेशन मुस्कान के तहत थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा एक मन्दबुद्धि बालिका को मात्र 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द, बच्ची को देख परिजनों के खिले चेहरे।


घटनाक्रम –  दिनांक 19.12.2023 को प्रार्थी बहार मिया पुत्र खालिक निवासी ग्राम गनेशपुर थाना गंजडुण्डवारा ने थाना गजडुण्डवारा पर आकर बताया कि उसकी पुत्री सुहाना उम्र करीब 11 वर्ष आज सुबह से कहीं चली गयी जो कि कुछ मन्द वुद्धि है और कुछ बताने में असमर्थ है ।

कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में बालिका की तलाश हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा मात्र 02 घण्टे में कस्बा गंजडुण्डवारा से खोजने में सफलता प्राप्त की तत्पश्चात बालिका के परिजनों को थाना बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया बालिका को देख कर परिजनों के चेहरे खिल उठे, बालिका के परिजनों द्वारा जनपद कासगंज पुलिस का धन्यवाद किया गया । 


रिपोर्ट - RK वर्मा


Post Top Ad