जनपद कासगंज थाना व सोरों थाना में पकड़े गए अपराधी देखें खबर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद कासगंज थाना व सोरों थाना में पकड़े गए अपराधी देखें खबर

 थाना सोरों पुलिस ने 01 आरोपी को अवैध देशी शराब सहित दबोचा ।


          पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में  थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त ललित उर्फ रानू पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नगला भूतल थाना सोरों जनपद कासगंज को एक परचून की दुकान के बाहर ग्राम नगला भूतल से समय करीब 13:15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 18 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई । जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोरों पर मु0अ0सं0 568/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



01 पिस्टल, 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस सहित थाना कासगंज पुलिस की कस्टडी में एक आरोपी 


दिनांक 24.09.23 को अर्जुन कश्यप पुत्र मानपाल सिंह कश्यप निवासी पीएलजीसी कालौनी निकट चन्दन नगर कोतवाली कासगंज जिला कासगंज को उसके साथी बॉबी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी उपरोक्त को जान से मारने की नीयत से गोली मार देने के सम्बन्ध में कोतवाली कासगंज पर मु0 पंजीकृत किया गया । 

मुकदमा उपरोक्त में 01.मिस्टर गुप्ता उर्फ दीपांशू गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी आवास विकास कालौनी थाना व जिला कासगंज 02.राजीव ठाकुर पुत्र अशोक कुमार निवासी आवास विकास कालौनी थाना व जिला कासगंज द्वारा मा0 न्यायालय में दिनांक 06.10.23 को आत्मसमर्पण किया गया था ।

      आज दिनांक 19.10.23 को अभियुक्तगण 01.मिस्टर गुप्ता उर्फ दीपांशू गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी आवास विकास कालौनी थाना व जिला कासगंज 02.राजीव ठाकुर पुत्र अशोक कुमार निवासी आवास विकास कालौनी थाना व जिला कासगंज को उपरोक्त अभियोग में पुलिस कस्टडी रिमाण्ड  न्यायालय कासगंज से 19.10.23 को 15 घण्टे का स्वीकृत कराया गया । अभि0गणों से गहन पूछताछ पर अभि0गणों द्वारा बताये गये स्थान पचलाना रोड जंगल सडक के किनारे लोचनदास की झोपडी के पास झाडियों से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अवैध  देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 अवैध  पिस्टल .032 बोर व जिंदा 01 कारतूस.032 बोर बरामद किया गया ।

Post Top Ad