लोधी समाज के लोगो ने सामाजिक प्रतिमा अवंतीबाई की मूर्ति स्थापित करने को लेकर एटा विधायक को सोपा ज्ञापन। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लोधी समाज के लोगो ने सामाजिक प्रतिमा अवंतीबाई की मूर्ति स्थापित करने को लेकर एटा विधायक को सोपा ज्ञापन।

एटा में लोधी समाज के लोगो ने सामाजिक प्रतिमा अवंतीबाई की मूर्ति स्थापित करने को लेकर एटा विधायक को सोपा ज्ञापन।


ज्ञापन द्वारा लोधी समाज की ओर से एटा से कासगंज मार्ग पर पुल पर जो गोल चक्कर है वहां पर लोधी समाज की तरफ से वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं। इस संबंध में महोदय शासन की अनुमति प्रदान कराकर भविष्य में लोधी समाज को उज्जवल और सही दिशा निर्देश मिले, जिससे कि लोधी समाज को सम्मान मिल सके । की मांग को लेकर सदर विधायक एटा को सौंपा ज्ञापन। सदर विधायक ने संज्ञान लेते हुए  कार्य करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन देने में शामिल लोधी रजनी कांत राजपूत, जिला अध्यक्ष हुकुम सिंह लोधी बरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेश लोधी राजपूत उपाध्यक्ष, उदय वीर सिंह लोधी जिला महामंत्री , लव किशोर लोधी कोषाध्यक्ष,  पृथ्वी राज लोधी , हर बल्लम सिंह लोधी, योगेश लोधी, गौरव लोधी, बिट्टू लोधी आदि मौजूद रहे  ।


रिपोर्ट-RK वर्मा

Post Top Ad