सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को प्रदान किये गये 70 टेबलेट। बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में बेसिक शिक्षा की भूमिका अहम-सांसद टेबलेट के माध्यम से स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता को बनाया जायेगा बेहतर। सरकार द्वारा कायाकल्प कराकर स्कूलों को बनाया जा रहा है मॉडर्न। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को प्रदान किये गये 70 टेबलेट। बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में बेसिक शिक्षा की भूमिका अहम-सांसद टेबलेट के माध्यम से स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता को बनाया जायेगा बेहतर। सरकार द्वारा कायाकल्प कराकर स्कूलों को बनाया जा रहा है मॉडर्न।

 18 अक्टूबर, 2023


कासगंज: सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया द्वारा विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी सुधा वर्मा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त 07 विकास खण्डों के शिक्षकों को 70 टेबलेट वितरित किये गये। प्रत्येक विकास खण्ड में विद्यालयों के लिये दस-दस टेबलेट उपलब्ध कराये गये।  


         इस अवसर पर सांसद जी ने कहा कि बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में बेसिक शिक्षा की अहम भूमिका है। हर धर्म के बच्चे के लिये शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षक अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन करें। उ0प्र0 सरकार बच्चों को किताबें, खाना, फीस, ड्रेस, जूता, मोजा सबकुछ निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। सरकार द्वारा कायाकल्प कराकर स्कूलों को माडर्न बनाया जा रहा है। पहले की अपेक्षा अब शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति एवं बदलाव लाये गये हैं। सरकार की नीति के अनुसार सभी स्कूलों में दो दो टेबलेट उपलब्ध कराकर स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रत्येक स्कूल में कम से कम एक एक माडर्न क्लास की व्यवस्था कराई जा रही है।


          जिलाधिकारी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में टेबलेट वितरण कराया जायेगा। उ0प्र0 शासन द्वारा जिले में कुल 1263 परिषदीय विद्यालयों व 08 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के सापेक्ष प्रथम चरण में 962 परिषदीय विद्यालयों के लिये उपलब्ध कराये गये 1839 टेबलेट वितरित कराये जायेंगे। जिनमें से 85 विद्यालयों में एक एक टेबलेट तथा 877 विद्यालयों में प्रति विद्यालय दो-दो टेबलेट वितरित किये जायेंगे। टेबलेट के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा कक्षा व शिक्षण हेतु तैयार  डिजीटल कन्टेण्ट्स का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति का टाइम एण्ड मोशन स्टडी सम्बंधी पंजिकाओं का उपयोग टेबलेट के द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा। मध्यान्ह भोजन का प्रभावी अनुश्रवण तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं व सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से किया जा सकेगा।


          इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, ब्लाक प्रमुख सहावर कृष्णा राजपूत व अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, बीएसए, डीपीआरओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

------------  


सम्पूर्ण समाधान दिवस 21 अक्टूबर को, डीएम तहसील कासगंज में।


कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में माह के तृतीय शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को तहसील कासगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

         तहसील सहावर एवं पटियाली में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण में सहयोग करेंगे।  

------------

किसान दिवस तथा बासमती धान उत्पादक किसानों की कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न।

किसान एफपीओ बनाकर योजनाओं का लाभ उठायें, खेतों में पराली न जलायें खाद बनायें-जिला विकास अधिकारी


कासगंज: जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि एफपीओ गठन सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। किसान संगठित होकर एफपीओ बनायें और योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बनायें। वर्तमान में मोटे अनाज-मिलेट्स की बहुत मांग है। किसान मोटे अनाज का उत्पादन कर अच्छा लाभ कमायें।

            किसान फसल अवशेष प्रबंधन उपाय अपनायें तथा खेत और पर्यावरण को नुकसान होने से बचायें। फसल अवशेष को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। खेत में मौजूद केंचुये मर जाते हैं। जमीन में लाभादायक जीवाणु की क्रियाशीलता कम हो जाती है। जिससे फसलों की पैदावार कम हो जाती है। फसल अवशेष जलायें नहीं बल्कि उनकी खाद बनाकर उपयोग करें, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को उसका लाभ मिलेगा।

           इस अवसर पर किसानों की समस्याओं को सुना गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि  सभी बीज गोदामों पर जिप्सम उपलब्ध है, जिस पर 75 प्रतिशत का अनुदान कृषि विभाग द्वारा दिया जाता है। सरसों, चना ,मसूर तथा गेहूं का बीज सभी गोदाम पर उपलब्ध है जिस पर 50 प्रतिशत का अनुदान है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के लिये केवाईसी, भूमि अंकन हेतु कृषि कर्मी गांव गांव जाकर कार्य कर रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा ड्रिप सिंचाई एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। किसानो को एफपीओ के गठन एवं संचालन के बारे में बताया गया।

    किसान दिवस में कृषि विभाग के वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रतिनिधि, विभिन्न गांवों से आए किसान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

-----------


बेरोजगार युवा निःशुल्क प्रशिक्षण के लिये शीघ्र पंजीकरण करायें।


कासगंज: उ0प्र0 सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजना का उद्देश्य 14 से 35 आयु वर्ग के शिक्षा छोड़ चुके युवाओं, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों एवं बेरोजगारों को आधुनिक रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार/स्वरोजगारपरक बनाया जाना है। जनपद कासगंज में कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान में अपैरल मेडअप्स एण्ड होम फर्निशिंग, टूरिज्म, एण्ड हॉस्पिटलिटी, ब्यूटी एण्ड वैलनेस, आई.टी-आई.टी.ई.एस कंरट्रक्शन, हैल्थकेयर, एग्रीकल्चर, हैण्टीक्राफ्ट्स एण्ड कारपेट, इलैक्टोनिक एण्ड हार्डवेयर, हार्डवेयर, टेलीकॉम में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

          जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जहीर आलम ने बताया कि नये बैच में प्रवेश हेतु पंजीकरण कार्य जारी है। आवेदक स्वयं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपीएसडीएम डॉट जीओवी डॉट इन पर स्वयं अपनी इच्छानुसार पंजीकरण कर सकता है। आवेदन हेतु आधार कार्ड से मोबाइल नं0 लिंक होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु विकास भवन में कक्ष संख्या 26 में संचालित कौशल विकास मिशन कार्यालय अथवा हेल्पलाइन टोल फ्री न0 18001028056 पर संपर्क किया जा सकता है।

---------------

मृतक बन्दी की न्यायिक जांच लम्बित, 23 अक्टूबर को दें साक्ष्य।


कासगंज: अपर सिविल जज (सी0डि0)/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके न्यायालय में मृतक विचाराधीन बन्दी ताहिर उर्फ बादशाह पुत्र मौहम्मद कमर निवासी ग्राम पचपोखरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज की न्यायिक जांच संख्या 05/2023 लम्बित है।

         यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त न्यायिक जांच में अपना पक्ष एवं साक्ष्य देना चाहता है तो 23 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक न्यायालय अपर सिविल जज        (सिविल जज)/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज के न्यायालय में अपना पक्ष या साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

-----------


जनपद न्यायालय में वाहन स्टैण्ड, कैण्टीन व फोटोस्टेट की ठेका नीलामी हेतु निविदायें आमंत्रित।


कासगंज: अध्यक्ष नीलामी समिति/तृतीय अपर जिला जज गगन कुमार भारती ने बताया कि जनपद न्यायालय कासगंज के 18 न्यायालय भवन में कार, मोटर साइकिल, साइकिल स्टैण्ड,

कैंटीन एवं फोटो स्टेट हेतु ठेके की नीलामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में 01 नवम्बर 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लियेे, 26 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 2 बजे तक सीलबंद निविदायें आमंत्रित की गई हैं। प्राप्त निविदायें 26 अक्टूबर को ही अपरान्ह 4ः30 बजे नीलामी समिति के समक्ष खोली जायेंगी ।

         इच्छुक व्यक्ति नीलामी कार्यवाही में सम्मिलित हो सकते हैं। नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय के नजारत कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।

---------------

Post Top Ad