निर्दलीय महिला प्रत्याशी पति ने किया जनसंपर्क,जनता ने लगाया गले - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

निर्दलीय महिला प्रत्याशी पति ने किया जनसंपर्क,जनता ने लगाया गले

संकिसा फर्रुखाबाद।  नवगठित नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के वार्ड अवन्तीवाई नगर के पूर्व प्रधान जनता के चहेते राकेश कुमार ने अपनी पत्नी श्रीमती किताब श्री को निर्दली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मैदान में उतारा है।



रविवार को कई वार्डों में चुनाव प्रचार को निकले राकेश कुमार राजपूत (मुनीम जी) को मतदाताओं ने हाथों हाथ लेकर उन्हें महिलाओं पुरुषों ने दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया। मुनीम जी के नाम से विख्यात मृदुभाषी राकेश कुमार राजपूत अन्य सभी राष्ट्रीय पार्टियों पर भारी पड़ रहे हैं।

रविवार को मुनीम जी ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर क्षेत्र के विषारी देवी नगर,बौद्ध नगर,महारानी लक्ष्मीबाई नगर,श्याम नगर, शास्त्री नगर आदि नगरों में चुनाव प्रचार किया।मतदाताओं के पैर छूकर अपना अमूल्य वोट देने की अपील की।महिला व पुरुष मतदाताओं ने उन्हें दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया और अपना अमूल्य वोट देने का वादा किया।

निर्दलीय अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी किताब श्री का एक नारा है कि हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है सम्मान आपका बचा रहे यह संकल्प हमारा है।

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad