थाना सोरों पुलिस के चंगुल में एक और शातिर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना सोरों पुलिस के चंगुल में एक और शातिर

जनपद कासगंज- योगी सरकार शातिरों पर शिकंजा कसने का भरसक प्रयास कर रही है लेकिन शातिर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं कभी कहीं तो कभी कहीं शातिर घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं । वही कासगंज पुलिस अपनी हार नहीं मान रही है शातिर जहां भी छुपे कासगंज पुलिस ढूंढ निकालती है ।


हाल ही में पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस ने दिनांक 08.04.2023 को एक शातिर आरोपी रजी अहमद पुत्र मोहo अनवर नि0 मौ0 कुरेशियान थाना सहावर जनपद कासगंज को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है जिसके आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोरों पर आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post Top Ad