भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सहायक को सेवानिवृत होने पर भावभीनी दी गयी विदायी ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सहायक को सेवानिवृत होने पर भावभीनी दी गयी विदायी ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बा की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सहायक उदय वीर सिंह चौहान को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। बैंक स्टाफ ने माल्यार्पण कर उनके कार्यकाल को याद किया। इस दौरान प्रभारी प्रबंधक संदीप शर्मा सहित गणमान्य मौजूद रहे।

सहायक लिपिक उदयवीर सिंह चौहान के विदाई समारोह में बोलते हुए प्रबंधक संदीप शर्मा ने कहा कि बैंक स्टाफ को श्री चौहान की कार्यशैली का अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने अपने मधुर व्यवहार के चलते बैंक स्टाफ में ही नहीं बल्कि बैंक के खाताधारकों में भी अपनी एक लोकप्रिय छवि बनाई। प्रबंधक संदीप शर्मा ने उन्हें शॉल उड़ा व उपहार भेंट कर विदा किया। इस दौरान आशीष मोर्य, सुनील कुमार, राहुल चतुर्वेदी, अजय कुमार, कुबेरनाथ, श्रेष्ठ गौतम, राजपाल सिंह, सुमित चौहान, दयावीर सिंह, अजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad