उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में विधानसभा कासगंज क्षेत्र के गांव फतेहपुर माफी में मर्जर हुए प्राथमिक विद्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रत्येक रविवार को रचनात्मक कार्य किए जाने सुनिश्चित हुए हैं ।
इसी कड़ी में आज रविवार को प्रदेश सचिव ब्रज प्रांत एवं एटा प्रभारी मनोज कश्यप के नेतृत्व में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ संतोष राजपूत की देखरेख में
प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर माफी पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय के बाहर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने गांव वालों से मर्जर प्राथमिक विद्यालय के बारे में विचार विमर्श किया। इस मौके पर पुष्पेंद्र राजपूत, जोगेंद्र राजपूत , बंटी आदि मौजूद रहे।