योगी सरकार में शिक्षा के मंदिर को बंद कर बच्चों के भविष्य को धकेला जा रहा अंधेरे में। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

योगी सरकार में शिक्षा के मंदिर को बंद कर बच्चों के भविष्य को धकेला जा रहा अंधेरे में।

  कासगंज, 

              भले ही योगी सरकार शिक्षा पर काफी जोर दे रही है लेकिन कहीं ना कहीं बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है। जहां कुछ गरीब असहाय परिवार के बच्चे सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुई है कि हमारा बच्चा पढ़ लिखकर कुछ अच्छा करेगा ,लेकिन इनके सपनों को पैरों तले कुचला जा रहा है। मामला जनपद कासगंज के किलोनी नगला गांव का है जहां एक प्राइमरी स्कूल है जहां गांव के परिवार अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल भेजते  हैं ।


इस उम्मीद से कि योगी सरकार से एक उम्मीद है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छी व्यवस्था व अच्छी देखरेख में रखने के आदेश दिए हैं लेकिन आज ऐसा लगता है कि ये सिर्फ एक असहाय लोगों के लिए सपना बनकर ना रह जाये क्योंकि नगला किलोनी का प्राइमरी स्कूल की कुछ राजनीतिक  लोगों ने टारगेट बना लिया है और शिकायतें कर उसको हटवाना चाहते है ।

इसी से आक्रोशित ग्रामीण विधायक व जिलाधिकारी कासगंज के पास अपनी लिखित शिकायत लेकर पहुंचे कि स्कूल को बन्द ना किया जाए जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके। अब देखना है कि योगी सरकार ग्रामीणों की इस समस्या पर संज्ञान लेती है या बच्चों का भविष्य जाएगा अंधेरे में।

यह सब आप बीती ग्रामीणों ने सुनाई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर स्कूल बन्द हुआ ग्रामीण कासगंज कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे जरूरत पड़ी तो धरना देने लखनऊ तक जाएंगे।

Post Top Ad