आज श्री हनुंमत धाम सेक्टर 40 मे महिला सुंदरकांड सभा की ओर से हांडी फोड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 31 फीट ऊंची डोर से बंधी दूध दही मक्खन की हांडी मटकी को एक अलग अंदाज में सजाया गया ओर तिरंगे झंडे के रंगों के साथ सुशोभित किया। सब बच्चों ने तिरंगे के रंग की टी-शर्ट पहनकर जन्माष्टमी को आजादी के रंग में रंग दिया। बच्चों ने एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर मटकी फोड़ दी। यह दृश्य बहुत ही रोमांचित और उत्साहवर्धक था।
जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता अंत तक लगा रहा और उनकी टकटकी हांडी तोड़ने वालों पर लगी रही। हांडी के टूटते ही पूरा मंदिर 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' के जयकारों से गूंज गया। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को भगवान के जन्मदिन पर बधाई दी सभा के सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के सुंदर-सुंदर भजन गाए और खूब नृत्य किया। इस अवसर पर श्री हनुमंत धाम को सुंदर लाइटों से खूबसूरत तरीके से सजाया गया। लड्डू गोपाल का आकर्षित व मनमोहन श्रृंगार कर उन्हें वस्त्र आभूषण से सजाया गया।
इस अवसर पर सभा की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि यह दिन बहुत ही पवित्र होता है इसलिए इस दिन को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर सभा ने खूब सारी मिठाई बांटी लड्डू बांटते हुए अपनी खुशी को जाहिर किया। इस अवसर पर मौजूद मंच के सदस्य उषा सिंगला, सुदर्शन, पाल शर्मा, सुनिता आनंद, सुशीला, गायत्री देवी, सरला, कुमुद, अलका जोशी, दीप्ति, राज कालिया, उर्मिल कंचन, सुमन ठक्कर अनेक महिलाओं ने भाग लिया ।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़