श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में बहनों की तरफ से अपने भाई वीर हनुमान जी को 12¼ फुट से अधिक लंबी राखी बांधी जाएगी। इस राखी को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है।
यह राखी इको फ्रेंडली राखी है। इस उपलक्ष पर प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि यह हमारी राखी पिछले 15 दिनों से बहने मिलजुल कर तैयार कर रही है, तथा यह एक इको फ्रेंडली राखी है। इस राखी को बनाने में गत्ता, थर्माकोल, गोटा किनारी, कागज़, शीशे इत्यादि इको फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल किया गया है। बहनों ने वीर हनुमान जी से प्रार्थना की कि हमें ओर हमारे सभी देशवासियों की रक्षा करें तथा उन्हें सुख सौभाग्य प्रदान करें।
इस अवसर पर मौजूद मंच के सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, सुदर्शन, सरला चावला, गायत्री, कुमुद, अलका जोशी, दीप्ति, सुशीला, दर्शना, उर्मिल, कंचन, राज कालिया इत्यादि बहनों ने मिलकर राखी तैयार करी।
*जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़*