ग्राम समाज की जमीन पर अबैध कब्जा,रातों रात खड़ी कर सी नींव। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ग्राम समाज की जमीन पर अबैध कब्जा,रातों रात खड़ी कर सी नींव।

 योगी सरकार के आदेशानुसार जमीनों को कब्जा मुक्त किया जा रहा है, वहीं कुछ दबंगों द्वारा जमीन पर  अबैध कब्जा किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर आख़िर किसका संरक्षण मिल रहा है जो अबैध कब्जे जैसी बारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं।


एक ताजा मामला जनपद कासगंज थाना ढोलना क्षेत्र के गांव हियातगढ़ी का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा डलवाई गई इंटर लॉकिंग वाली गली को ही दीवार लगाकर बन्द कर दिया। 


जबकि ग्रामीणों ने बताया कि यह गली की जमीन सदियों पुरानी है। पानी की समस्या के चलते अब ग्रामीण मिलकर उस ग्राम समाज की खाली जगह में एक नल लगवाना चाहते हैं

जिससे पूरा ग्राम समाज के लोग पानी के लिये इधर उधर ना भटकें। लेकिन कुछ अराजक तत्व दबंगई से वहां दीवार लगाकर रोक लगाना चाहते हैं। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। जिससे ग्रामीणों में इस अबैध कब्जे को लेकर काफी रोष है। ग्रामीणों को जिम्मेदार अधिकारियों से न्याय की उम्मीद , जिम्मेदार अधिकारी इसको संज्ञान लें और इस विवाद को जांचकर सुलझाने का प्रयास करें।

Post Top Ad