एटा,
दिनांक 2/7/2025 को मिरहची मारहरा रोड़ नहर पुल के पास स्थित शहीद रानी अवंती बाई लोधी पार्क में वृक्षा रोपण किया गया जिसमे अपना कीमती समय निकालकर भाग लेने वाले सभी भाइयों का लोधी समाज मंच एटा ने हार्दिक अभिनंदन किया।
मुख्य सलाहकार मेघ सिंह लोधी राजपूत बरिष्ठ उपाध्यक्ष , हुकुम सिंह लोधी उपाध्यक्ष , देवेश लोधी राजपूत फौजी पूर्व अध्यक्ष , रामप्रताप सिंह लोधी, अमर सिंह लोधी जिलाध्यक्ष , रजनी कांत लोधी महामंत्री, उदय वीर सिंह लोधी, पुष्पेंद्र सिंह लोधी , प्रभात शाक्य , अंकित लोधी , लवलेश लोधी, के पी लोधी आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- RK वर्मा