10 वीं की छात्रा के साथ जो हुआ सुनकर आपको भी दुख होगा, आपकी भी आंखें आंसुओं से गीली हो जाएंगी। एक छात्रा जिसकी हार्टअटैक से मृत्यु हो गई , शोक में डूबा स्कूल व परिवार का हर सदस्य। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

10 वीं की छात्रा के साथ जो हुआ सुनकर आपको भी दुख होगा, आपकी भी आंखें आंसुओं से गीली हो जाएंगी। एक छात्रा जिसकी हार्टअटैक से मृत्यु हो गई , शोक में डूबा स्कूल व परिवार का हर सदस्य।

कासगंज,

एक छात्रा जो रोज की तरह स्कूल गई ,प्रेयर के लिए लाइन में लगी अचानक हार्ट अटैक आया और दम तोड़ दिया। दरअसल ऐसे मामले आये दिन सुनने को मिलते हैं जिन्हें हार्ट अटैक से गुजरना पड़ता है। और इस हार्ट अटैक से म्रत्यु हो जाती है। कासगंज की एक आफ़ीफ़ा नाम की छात्रा जो 10 वीं कक्षा में पढ़ती है रोज की तरह घर से तैयार होकर सदर कोतवाली के विलराम गेट के एक स्कूल के लिए पढ़ने निकली थी , उस मासूम बच्ची को व उसके परिवार को नहीं पता कि आफ़ीफ़ा के साथ इतनी बड़ी घटना हो सकती है जो आज इस दुनिया में नहीं है।


आफ़ीफ़ा स्कूल पहुंची प्रेयर की घण्टी लगी सभी विद्यार्थी प्रेयर के लिए तैयार लाइन में खड़े हो गए उन्हीं के साथ आफ़ीफ़ा भी लाइन में थी, प्रेयर करते समय ही वह अचानक जमीन पर गिर गई , स्कूल के स्टाफ को इलाज का मौका भी ना मिला कि उसने वहीं दम तोड़ दिया। यह सब देख स्कूल के सभी विद्यार्थियों व स्टाफ की आंखों में अंशू आ गए, यह घटना जिसने भी सुनी दंग रह गया। इसकी सूचना परिवार को मिली पूरा परिवार रोटा विलखता स्कूल पहुंचा और आफ़ीफ़ा के शव को घर लाया गया। मृत छात्रा का पूरा परिवार बहुत दुखी है।

Post Top Ad