दिनांक 12 जून 2025 को प्रातः लगभग 10:05 बजे बिजली की दुकान पर लगभग 20 से 25 अज्ञात व्यक्ति एकराय होकर आ गए उनके हाथों में अवैध तमंचे, चाकू, धारदार हथियार, हॉकी एवं डंडे थे। उक्त लोगों ने दुकान में घुसते ही पंखा बदलने की बात कही।
दुकानदार अभिषेक द्वारा विनम्रतापूर्वक यह कहने पर कि पंखुड़ी बदलवा देता हूँ, वे दबंग लोग क्रोधित हो गए और अचानक दुकानदार व दुकान में कार्यरत कर्मचारियों नीरज व आशिफ पर हमलावर हो गए एकराय होकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। दुकानदार व कर्मचारियों को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। हमलावरों ने धारदार व नुकीले हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया। तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है आगे की पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाएगी।