आज एल. आई. सी. एजेंट एसोसिएशन अलीका यूनिट 1 सेक्टर 17 चंडीगढ़ के इलेक्शन हुए। जिसमें प्रधान और जरनल सेक्रेटरी के लिए इलेक्शन हुए।
जिसके अंतर्गत प्रधान श्री अनिल कुमार जी और जनरल सेक्रेटरी श्री के. के. मारवाह चुने गए। यह इलेक्शन अलीका यूनिट 1 के द्वारा हर 3 साल बाद करवाए जाते है।
जिसमें अभिकर्ता वेलफेयर के बारे में कार्य किया जाता है। इस जीत की खुशी के मौके पर प्रधान अनिल कुमार और जनरल सेक्रेटरी के. के. मारवाह जी ने सभी अभिकर्ता साथियों का धन्यवाद किया।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़