देश भर के व्यापारी बनेगे आर्थिक मोर्चे के सैनिक - दीपक सर्राफ ।, आपूँति श्रंखला किसी भी हाल मे नहीं होगी बाधित - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

देश भर के व्यापारी बनेगे आर्थिक मोर्चे के सैनिक - दीपक सर्राफ ।, आपूँति श्रंखला किसी भी हाल मे नहीं होगी बाधित

        कासगंज -अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ ने कहा कि वर्तमान संकट की घडी मे देश का समूचा व्यापारी वर्ग मजबूती  से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  नेतृत्व मे सरकार और सेनाओ के साथ खडा है,जिस प्रकार से हमारे बीर सैनिक सीमाओ की रक्षा कर रहे है ठीक उसी प्रकार देशभर के व्यापारी आर्थिक मोर्चे  के सैनिक बनकर राष्ट्र की आर्पूति श्रंखला को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये कृत संकल्पित हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतो का भारतीय सेनाओ ने जिस बीरता और साहस से जबाब दिया है,वह अत्यंत ही गौरब का बिषय है,वर्तमान परिस्थितियां युद्र जैसी हैं और देश का प्रत्येक नागरिक एक स्वर मे सरकार  के साथ खडा है ताकि पाकिस्तान को कडा सबक सिखाया जा सके,उन्होने यह भी स्ष्पष्ट किया है कि देश मे खाध्रान और आवश्यक बस्तुओ की कोई कमी नही है बाजारो मे भरपूर मात्रा मे सभी बस्तुये उपलब्ध हैं, साथ ही सरकार के पास भी पर्याप्त भंडार मौजूद है, अतः किसी भी नागरिक को आवश्यकता से अधिक स्टाँक की आवश्यकता नही है,कोबिड काल की भांति व्यापारी न केबल आपूर्ति को बनाये रखेगे,बल्कि आवश्यकता पडने पर लोगो के घरो तक सामान भी पहुचायेगें। श्री गुप्ता ने आश्वस्त करते हुये कहा कि देश  और प्रदेश के व्यापारीसाथी समयसमय पर सरकार द्रारा जारी दिशा निदेॅशो का अक्षरतः पालन करेगे,और किसी भी स्थिति मे अफवाहो अथवा अराजकता को पनपने नही देगें,उन्होने व्य्पारियो से अपील करते हुये कहा कि देश भक्ति केबल भावनाओ से नहीं,बल्कि अनुशासन,धैर्य और संयम  से सिध्द् होती है ,सरकार और सेनाये पूरी तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण रखे हुये है,और ऐसे समय मे व्यापारी वर्ग को संगठित रहकर राष्ट्रहित मे कार्य करना है,  श्री गुप्ता ने समस्त व्यापारियो से आग्रह करते हुये कहा कि बाजारो को लेकर कोई भी निर्णय सरकार की अधिकारिक सलाह के बाद  ही लें। आज आवश्यकता है कि हम सभी एकजुटता,विवेक,और राष्ट्रभक्ति के साथ देश की सेवा अपना योगदान दें,  उन्होनेअंत मे कहा कि मातृभूमि के प्रति श्रध्दा केबल एक भावना नही बल्कि एक जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को देशभर का नौ करोड से अधिक व्यापारी पूर्ण  अनुशासन और समर्पण के साथ निभायेगे। 

Post Top Ad