थाना सोरों पुलिस द्वारा चोरी के मामले में वांछित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना सोरों पुलिस द्वारा चोरी के मामले में वांछित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,

 कासगंज ,


घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.11.2023 की रात्रि में वादी अमित निवासी सोरों द्वारा थाना स्थानीय पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दुकान से अभियुक्त अजय मौर्य पुत्र तेजपाल व 03 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी की गई है । उक्त घटना के सम्बन्ध में मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी तथा उच्च अधिकारियों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये थे ।


कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 12.01.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा 03 आरोपियों अजय मौर्य पुत्र स्व0 तेजपाल निवासी बर्फानी धर्म कांटा के सामने कछला गेट थाना सोरों जनपद कासगंज , बौबी पुत्र पप्पू श्रीवास्तव निवासी रामसिंहपुरा थाना सोरों जनपद कासगंज , अर्जुन सिंह पुत्र मथन सिंह निवासी आवास विकास कालोनी थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार के कब्जे से उक्त अभियोग मे चोरी गयी एक केन 20 लीटर डीजल भरी हुई, एक केन खाली, एक सब्बल लोहा एवं 1950/- रुपये नगद बरामद किये गये है । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

Post Top Ad