थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 03 वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित व वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा वांछित 03 अपराधियों औसाफ अली पुत्र साबेद अली , फारूख पुत्र औसाफ अली निवासी मौहल्ला लोहियानगर कस्वा व थाना सिढपुरा कासगंज , यूसुफ पुत्र हारिश अली नि0 मौ0 गाँधीनगर कस्वा व थाना सिढपुरा कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.......................
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण (01 वांछित व 01 वारण्टी) को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 वारन्टी महेन्द्र पुत्र मेवाराम निवासी नगला खेमी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज व 01 वांछित अभिo अंकित पुत्र बालिस्टर निवासी ग्राम ताजपुर थाना सिढपुरा जिला कासगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
.....…..........
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार ।
थाना कासगंज पुलिस द्वारा वांछित 01 अभि0 सनी कुमार पुत्र मदनलाल निवासी गड्ढा मौहल्ला सहावर गेट थाना व जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।