जनपद कासगंज
थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत चौकी मोहनपुरा पर लगने वाली मटर मण्डी में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है । जिनका कन्ट्रोल रूम पुलिस चौकी मोहनपुरा में स्थापित किया गया है । आज दिनांक 13.01.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का फीता काटकर उदघाटन किया गया एवं मटर मण्डी में व्यापारियों के साथ भ्रमण कर लगे कैमरों का जायजा लिया गया
एवं वाहनों को सही प्रकार से खड़े करने तथा आम जनता व रोड पर आने जाने वाले यातायात को कोई असुविधा न हो या जाम की स्थिति उत्पन्न ना, के लिए जागरूक किया गया ।
