बौद्ध स्तूप पर पूजा अर्चना कार्यक्रम के बाद कुछ बौद्ध अनुयाई स्तूप के ऊपर चढ़ गए - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बौद्ध स्तूप पर पूजा अर्चना कार्यक्रम के बाद कुछ बौद्ध अनुयाई स्तूप के ऊपर चढ़ गए

 संकिसा। 


बौद्ध स्तूप पर पूजा अर्चना कार्यक्रम के बाद कुछ बौद्ध अनुयाई स्तूप के ऊपर चढ़ गए।  वहां पर स्थित विषारी देवी मंदिर  में घुसने को लेकर आपस में भगदड़ करने लगे इस दौरान स्तूप पर उपस्थित पुलिस ने हस्तक्षेप कर सभी को एक-एक कर दर्शन कराए। दूसरी तरफ एक पेड़ के पास रखी खंडित मूर्तियों को कुछ शरारती







 नवयुवक भन्तो  ने उन्हें स्तूप के नीचे फेंक दिया पुलिस ने शरारती भन्तो को वहां से नीचे उतार दिया। विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित ने बताया कि टीले पर घरों से जो मूर्तियां खंडित हो जाती हैं वह लोग टीले पर रख आते हैं मंदिर की मूर्तियों से कोई घटना घटित नहीं हुई है। आगे से प्रशासन को सतर्कता से काम लेना चाहिए जिससे कोई वास्तविक घटना न घटे। विषारी देवी मंदिर के पुजारी कुलदीप गिरी ने बताया की विषारी देवी मंदिर कि किसी भी मूर्ति को कोई छति नहीं पहुंचाई गई है ।

संकिसा। बौद्ध स्तूप पर सारनाथ से आई धम्मचारिका यात्रा का नेतृत्व कर रहे  भंते चंद्रिमा की  अगुवाई में शाम को 6:00 बजे स्तूप के चारों ओर दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें 2600 दीप प्रज्वलित किये गए।

Post Top Ad