लायंस क्लब कासगंज का शिक्षक दिवस समारोह एवं मासिक बैठक रोडवेज बस स्टैंड के पास होटल शीतला पैलेस में लायंस क्लब के अध्यक्ष दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि जौन चेयरपर्सन अनुराग महेश्वरी एवं रीजनल चेयरपर्सन ए के सिंह पुंडीर ने सरस्वती एवं सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षक के रूप में सोमवती शर्मा (प्रधानाचार्या )जयंत गुप्ता( प्रवक्ता )राजेश यादव( प्रधानाचार्य )नन्नू सिंह वर्मा (प्रधानाध्यापक )जी एस राजपूत (डी सी) मुकेश कुमारी साहू (प्रधानाध्यापिका) लोकेंद्र पाल सिंह (प्रधानअध्यापक )खगेंद्र बाबू (अध्यापक) राकेश माहेश्वरी (प्रधानअध्यापक) को तथा मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर शाल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर क्लब के सभी सदस्यों ने सम्मानित किया तथा क्लब के नए सदस्यों का भी स्वागत किया गया तथा तीन सदस्यों को समयबद्धता पुरस्कार से सम्मानित किया गया सचिव विजय राजपूत ने पिछले कार्यक्रमों एवं बैठकों की पढ़कर कार्रवाई की पुष्टि की ।
इस अवसर पर रीजनल चेयरपर्सन ऐ के सिंह पुंडीर ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी है वे अपने ज्ञान और आदर्शों से विद्यार्थियों को योग्य नागरिक बनाते हैं जौन चेयरपर्सन अनुराग माहेश्वरी ने कहा हमें अपने जीवन में सदैव शिक्षकों का आदर करना चाहिए और उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर समाज और देश को प्रगति में योगदान देना चाहिए नन्नू सिंह वर्मा ने कहा शिक्षक अपने शिष्य के जीवन को प्रकाशित दीपक की तरह आलोकित कर देता है अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं सभी लायंस साथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में विजय राजपूत' योगेश चंद्र गौड किशन चंद्र सक्ची प्रेमचंद साहू विजेंद्र सिंह लक्ष्मीकांत चोला लाल सिंह वर्मा कमल सिंह यादव देवेश राजपूत मोहन अग्रवाल प्रदीप कुमार सिंह श्रीमती उर्मिला सिंह राजीव कुमार महेश्वरी गिरजा शंकर मोहित अग्रवाल देवेश अग्रवाल प्रेम राणा सुनील महेश्वरी राजेंद्र बिरला राजेश यादव नन्नू सिंह वर्मा लोकेंद्र सिंह अशोक कुमार मिश्रा प्रदीप महेश्वरी अनिल महेश्वरी आदि थे

