जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र कुमार दुबे एवं क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा मय पुलिस फोर्स बल के कासगंज शहर में भीडभाड वाले क्षेत्रों एवं बाजार में पैदल गश्त किया गया,
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदय द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत यातायात पुलिस सहायता केंद्र पर नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग की जाए ।
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अपऱाध रोकथाम हेतु रात्रि के दौरान भी बैंक/एटीएम, सराफा बाजार एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पुलिस द्वारा निरंतर गश्त किए जाने हेतु अधीनस्थ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
