हत्यारा , दुष्कर्मी, तमन्चाधारी,सटोरिया, जनपद कासगंज की पुलिस ने अलग अलग थानों में दबोचे । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हत्यारा , दुष्कर्मी, तमन्चाधारी,सटोरिया, जनपद कासगंज की पुलिस ने अलग अलग थानों में दबोचे ।

 थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण,01 अपराधी को चाकू सहित किया गया गिरफ्तार, 



पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के परिवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के पर्यवेक्षण मे ग्राम नगला मूलू थाना क्षेत्र सिढ़पुरा कासगंज के दूधिया अभिषेक कुमार की हत्या, जिसके सम्बन्ध में थाना सिढपुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था उपरोक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन एवं गुणदोष के आधार पर आज दिनांक 21.12.2023 को थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए  01 अभियुक्त आशीष सोलंकी पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम अजीतनगर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त  चाकू बरामद किया गया है । 


पूछताछ- गिरफ्तार अभियुक्त आशीष सोलंकी के द्वारा पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि हमारे गांव के अभिषेक, हमारे घर दूध देने के लिये आता था अभिषेक को मैने अपने भाई की लड़की से बातचीत करते हुये देख लिया था और दूध लेने से मना किया था  इस बात से मै नाराज था कि वह हमारी भतीजी से बातचीत करता है और मैंने व मेरे साथी रवेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी ग्राम अजीतनगर के साथ मिलकर नगला मूलू और ग्राम अजीतनगर वाले रास्ते पर अभिषेक की चाकू से हत्या कर दी । गिरफ्तार अभियुक्त आशीष सोलंकी उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

.....................


थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 


      थाना गंजडुण्डवारा  पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सलमान पुत्र उस्मान निवासी ग्राम सुजावलपुर  थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से  पर्चा सट्टा डायरी व 1166 रुपये बरामद किये गये हैं । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकद्दमा  पंजीकृत किया गया है 

.....................


थाना सोरों पुलिस द्वारा 01  अभियुक्त को नाजायज तंमचा एवं कारतूस के साथ  किया गया  गिरफ्तार ।


        आरोपी मोहकम सिंह पुत्र सुनहरी लाल निवासी ग्राम पचलाना थाना सोरों जनपद कासगंज को मय एक अदद नाजायज तंमचा 315 बोर व मय 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया गया है । 

...................


थाना सोरों पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश 

           थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना सोरों जनपद कासगंज में वांछित 01 अभियुक्त रोहित पुत्र भूरे उर्फ भानचन्द्र निवासी ग्राम गोयती थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

Post Top Ad