डॉ. मर्यादा व डॉ शेफाली, डॉ दीपाली ने रसोली का किया सफल ऑपरेशन
कासगंज 5अक्टूबर 2023।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर प्रथम बार डॉक्टर्स की टीम डॉ. मर्यादा, डॉ. शेफाली, डॉ. दीपाली एवं ओटी स्टॉफ योगेश द्वारा रसोली का ऑपरेशन किया, जो कि सफल रहा यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल ने दी।
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि जिले में ऑपरेशन के जरिए प्रथम बार अंडेदानी से रसोली को निकाला और ऑपरेशन सफल रहा। जिले में ऑपरेशन की सुविधा है।
एमओआईसी मदन कुमार ने बताया प्रहलादपुर निवासी 28 वर्षीय महिला के दोनों अंडेदानी में रसोली थीं। बढ़ती रसौली 10 cm व 8 cm को ऑपरेशन करके निकल गया। उन्होंने बताया कि दाएं तरफ की अंडेदानी पूरी निकाल दी गई, एवं बायीं तरफ की अंडेदानी से रसौली को निकालकर अंडेदानी को बचा दिया गया।


