कासगंज-17 वर्षीय वालिका तूबा हुई शिकार , नहीं लड़ पाई और अंत में आकर डेंगू ने बना लिया अपना शिकार। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज-17 वर्षीय वालिका तूबा हुई शिकार , नहीं लड़ पाई और अंत में आकर डेंगू ने बना लिया अपना शिकार।

 

जनपद कासगंज।

17 वर्षीय लड़की की जान डेंगू निगल गया। डेंगू के प्रकोप का शिलशिला लगातार जारी है एक के बाद एक मौत हो रही है। इसका कारण डेंगू का प्रकोप  । इस बीमारी ने पहले भी कई बच्चों को अपना निशाना बना लिया है जिससे कई बच्चों की जान चली गई। काफी दिनों से डेंगू इस गांव में पैर पसारे पड़ा  है जिससे  ये गांव इस बीमारी से आहत है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी इस गांव में जांच पड़ताल की लेकिन काफी प्रयास के बाद भी ये मौत का खेल खेल रहा है डेंगू । रुकने का नाम नहीं ले रहा। 


एक और हैरतअंगेज घटना सामने आई है कि जिस गाँव में काफी दिनों से दस्तक दे रहा डेंगू वाला गांव कोई और नहीं बल्कि जनपद कासगंज थाना ढोलना क्षेत्र का बाहिदपुर है जिसमें डेंगू काफी समय से काल बना हुआ है। उसी गांव की एक और ताजी घटना सामने आई है जहां 17 वर्षीय तूबा पुत्री जमालुद्दीन निवासी बाहिदपुर माफी को डेंगू निगल गया। बताया जाता है कि तूबा का पहले कई दिनों छर्रा के सरकारी अस्पताल में  इलाज चला लेकिन वहां डॉक्टरों को असफलता मिलती नजर आई तो अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। अलीगढ़ मेडिकल में तूबा 2 दिन तक डेंगू से लड़ती रही लेकिन तीसरे दिन आज 5 अक्टूबर को तूबा नहीं लड़ पाई और अपनी हार मानकर हमेशा के लिए दुनियां से चली गई। और आज अलीगढ़ मेडिकल में तूबा को डेंगू की बीमारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। 


*रिपोर्ट-RK वर्मा*

Post Top Ad