ढिलावली धरने के 31 वें दिवस पर 1 मई मजदूर दिवस धरना स्थल पर मनाने का निर्णय लिया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ढिलावली धरने के 31 वें दिवस पर 1 मई मजदूर दिवस धरना स्थल पर मनाने का निर्णय लिया

कासगंज, आज़ दिनांक 29/04/2023 को अमरपुर ढिलावली पर गांव की समस्याओं को लेकर 30 मार्च 23 रामनवमीं से अनिश्चितकालीन धरने के आज़ 31 वें दिन भी जारी रहा महिला किसानों की मौजूदगी भी रहीं बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा ने बताया कि 1 मई को मजदूर दिवस है जिसे जनपद कासगंज में इस बार ढिलावली पर चल रहे धरना स्थल पर ही मनाया जाएगा


इसलिए सभी मजदूर किसान बेरोजगार युवाओं को धरना स्थल पर पहुंच शामिल होना चाहिए साथ ही संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेंगी बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन मजदूर दिवस मनाता आया है जिला प्रशासन ढिलावली दौरा जब तक नहीं करता है और समस्याओं का समाधान नहीं करता है धरना संवैधानिक तरीके से ज़ारी रहेगा आज़ धरने पर बच्चों का भी रहना हुआ।

Post Top Ad